टीम इंडिया का तूफान.. IPL नीलामी में बना दस करोड़ी, मोहम्मद शमी को इस टीम ने खरीदा
![टीम इंडिया का तूफान.. IPL नीलामी में बना दस करोड़ी, मोहम्मद शमी को इस टीम ने खरीदा टीम इंडिया का तूफान.. IPL नीलामी में बना दस करोड़ी, मोहम्मद शमी को इस टीम ने खरीदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/24/3441141-mohammad-shami-ipl-10-cr.jpg?itok=R2iq0RL9)
Mohammed Shami IPL: घुटने की सर्जरी के कारण पिछले सीजन से बाहर रहने वाले शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार वापसी की. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 7 विकेट झटके और अपनी फिटनेस साबित की.
IPL Mohammed Shami Bid: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के तूफान कहे जाने वाले मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. सऊदी अरब स्थित जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में हुए नीलामी के आयोजन में शमी को दूसरे मार्की सेट की पहली पिक के रूप में चुना गया. हैदराबाद ने इससे पहले ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह पर दांव लगाने की कोशिश की थी.
चोट के बाद मैदान पर लौटे शमी
घुटने की सर्जरी के कारण पिछले सीजन से बाहर रहने वाले शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार वापसी की. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 7 विकेट झटके और अपनी फिटनेस साबित की. शमी भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उनका आईपीएल अनुभव और शानदार फॉर्म हैदराबाद के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं.
शमी का शानदार क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी ने अपने 10 साल से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर चल रहे शमी ने अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. यह नीलामी शमी के लिए एक नई शुरुआत का मौका है, और उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
नीलामी की अन्य बड़ी खरीदारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी से पहले पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड को रिटेन किया था. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा, जिससे पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ ने डेविड मिलर को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया.