Team Announcement: एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान! इन 2 प्लेयर्स की जगह को लेकर दुविधा में सेलेक्टर्स
Team India Squad Selection News: सेलेक्टर्स के लिए आज सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा होने वाली है, क्योंकि उन पर एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक बेस्ट टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी. इस सेलेक्शन मीटिंग में कई खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होगा.
Asia Cup and World Cup Team: टीम इंडिया के फैंस को जिस पल का इंतजार था आज वो आ गया है. एशिया कप 2023 के लिए आज सेलेक्टर्स 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर देंगे. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी संभावित खिलाड़ियों को चुन लेंगे. टीम इंडिया अगर 2023 वर्ल्ड कप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरती है तो शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में बेहतर होने के कारण तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह मिल सकती है. हालांकि एशिया कप के लिए दोनों को मौका मिल सकता है.
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान!
सभी की नजरें इस पर होगी कि जांघ की चोट से उबरे केएल राहुल और कमर की चोट से उबरने वाले श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों को डॉक्टर नितिन पटेल की अगुवाई वाली NCA से सेलेक्शन के लिए हरी झंडी मिलती है या नहीं. दोनों में से एक के उपलब्ध होने पर भी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में कुछ दबाव कम महसूस करेंगे.
इन 2 प्लेयर्स की जगह को लेकर दुविधा में सेलेक्टर्स
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर सेलेक्टर्स में माथापच्ची हो सकती है. सेलेक्शन कमिटी के चीफ अजित अगरकर सोमवार को टीम की घोषणा करेंगे और ऐसी संभावना है कि वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन भी आज ही किया जाएगा. वैसे वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम चयन की अंतिम तारीख पांच सितंबर है, तो बीसीसीआई बाद में भी इसकी घोषणा कर सकता है. ऐसा भी संभव है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल की तरह भारत एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुने ताकि वर्ल्ड कप के लिए सारे विकल्प आजमाए जा सकें.
सेलेक्शन के लिए पांच स्पिनर दौड़ में
शार्दुल ठाकुर ने 38 वनडे में 58 विकेट लेने के अलावा 106 प्लस की औसत से रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें कृष्णा पर तरजीह मिल सकती है. वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए पांच स्पिनर दौड़ में हैं, जिनमें कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. अश्विन के पास भारतीय हालात में खेलने का काफी अनुभव है, लेकिन वेस्टइंडीज में वनडे टीम में नहीं चुने जाने से उनके चयन की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
अक्षर को चहल पर तरजीह दी जा सकती है
कुलदीप इस समय भारत के नंबर एक स्पिनर हैं और उनका चयन तय लग रहा है. वहीं, मल्टी टैलेंटेड जडेजा का हर प्रारूप में सेलेक्शन तय है. तिलक वर्मा के नहीं चुने जाने पर भारत के पास अनियमित स्पिनर नहीं होगा. ऐसे में तीन विशेषज्ञ और एक अनियमित स्पिनर चुनने की बजाय भारतीय चयनकर्ता चार विशेषज्ञ स्पिनर चुन सकते हैं. ऐसे में अक्षर को चहल पर तरजीह दी जा सकती है.