Team India Announced for ODI series: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाले खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस धाकड़ खिलाड़ियों को मिली जगह 


इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन को कप्तान वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है. श्रेयस अय्यर फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.  टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिली है. 



वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया


शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर