Team India: टीम इंडिया को लेकर आई बहुत बड़ी खबर, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इस समय पर होगा टीम का ऐलान
Indian Team: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के पास टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका है. पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को क्या मौका मिलता है.
Team India Squad Announcement: टीम इंडिया को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, BCCI आज शाम के समय न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर देगी. बता दें कि भारत को 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 22 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इस समय पर होगा टीम का ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नई सेलेक्शन कमिटी की आज शाम को मीटिंग हैं. सेलेक्शन कमिटी की इस मीटिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. इसके अलावा 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.
पृथ्वी शॉ के पास टीम इंडिया में वापसी करने का मौका
फिलहाल टीम इंडिया के सेलेक्टर्स देशभर के विभिन्न शहरों में रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैच देखने में व्यस्त हैं. हाल ही में असम के खिलाफ 379 रनों की विशाल पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के पास टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका है. पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को क्या मौका मिलता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले:
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई
दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं