नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने खराब कप्तानी की. ऐसे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापस आते ही टीम में कुछ बड़े बदलाव करेंगे. वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी साउथ अफ्रीकी दौरे पर एकदम कमजोर नजर आई. ऐसे में कप्तान रोहित एक घातक तेज गेंदबाज टीम में शामिल करना चाहेंगे. रोहित के पास टीम में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन तेज गेंदबाज पहले से मौजूद है. 


इस गेंदबाज को टीम में शामिल करेंगे रोहित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए एक घातक तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहेंगे. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में कमाल दिखाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं. लगातार आईपीएल में कमाल दिखाने वाले अर्शदीप को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का एक भी मौका नहीं मिला है. ऐसे में कप्तान रोहित इस स्टार गेंदबाज को टीम में शामिल कर प्लेइंग 11 को और ज्यादा मजबूत बनाना चाहेंगे. 


राहुल ने नहीं दिया मौका


केएल राहुल के कप्तान बनने के बाद वनडे टीम में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका नहीं दिया गया. बता दें कि अर्शदीप सिंह पिछले कई सालों से राहुल की कप्तानी में ही पंजाब किंग्स के लिए खेलते आ रहे हैं. इस बेहतरीन गेंदबाज को जरूर उम्मीद होगी कि वो राहुल की कप्तानी में टीम में एंट्री मार सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शायद उन्हें टीम में मौका मिलने में थोड़ा समय और लगे. अर्शदीप ने आईपीएल के हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी उन्हें लगातार इग्नोर किया जाना नाइंसाफी है.


टीम में आकर कर सकते हैं कमाल 


अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन से कमाल का रहा है और वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए बड़े कमाल कर सकते हैं. आईपीएल का दूसरे फेज में अर्शदीप ने पूरी दुनिया में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते काफी नाम कमा लिया है. डेथ ओवरों में उनकी रन बचाने की क्षमता को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. 


टीम इंडिया को अर्शदीप की जरूरत


सीमित ओवर क्रिकेट में अर्शदीप (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं. अर्शदीप एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद एक चीज साफ हो गई थी कि भारत को बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए अर्शदीप जैसे तेज गेंदबाजों की जरूरत है. अर्शदीप पारी के आखिरी ओवरों में रन बचाने के साथ-साथ विकेट भी ले सकते हैं.


पर्पल कैप की रेस में थे अर्शदीप 


अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आईपीएल 2021 की पर्पल कैप रेस में बने हुए थे. सीजन खत्म होने के बाद वो इस लिस्ट में 9वें स्थान पर जरूर रहे, लेकिन उन्होंने बाकी सभी गेंदबाजों से काफी कम मैच खेले थे. अर्शदीप ने कुल 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. जिसमें एक मैच में 5 विकेट लेना भी शामिल है. आईपीएल के 2021 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी का खूब साथ निभाया. उनके नाम 14 मैचों में 19 विकेट रहे.