भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अगर कोई कहता कि टीम इंडिया अपनी ही धरती पर कीवी टीम के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हार जाएगी तो यह मजाक लगता, लेकिन अब इस नतीजे को हकीकत में बदलते देख वर्ल्ड क्रिकेट के होश उड़ गए हैं. भारत की टेस्ट टीम में कई धुरंधर क्रिकेटर्स मौजूद हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेक दिए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के आम स्पिनरों को भी अपने ऊपर हावी होने दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत को 4 दिग्गज क्रिकेटर्स की कमी खली. अगर ये 4 क्रिकेटर्स टीम में खेल रहे होते तो भारत नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड 3-0 से हारता. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इन 4 क्रिकेटर्स को नहीं चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चेतेश्वर पुजारा


चेतेश्वर पुजारा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे होते तो भारत नहीं बल्कि कीवी टीम 3-0 से हारती. चेतेश्वर पुजारा स्पिन खेलने के माहिर बल्लेबाज हैं. तेज गेंदबाजों को भी वह नहीं बख्शते हैं. चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, जिसके दम पर वह एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बने रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट सीरीज में मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी जैसे स्पिनरों की धज्जियां उड़ाकर रख सकते थे. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है. टीम इंडिया की भलाई के लिए सेलेक्टर्स को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा की वापसी करवानी चाहिए.चेतेश्वर पुजारा के आने से भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा.


2. अजिंक्य रहाणे


अजिंक्य रहाणे भी स्पिन खेलने में महारथी हैं और ऐसे बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. अजिंक्य रहाणे ऐसे बल्लेबाज हैं तो मुश्किल हालात में भी क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहते हैं और रन बनाते हैं. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. अजिंक्य रहाणे भारत के लिए अभी तक 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से सबक लेकर अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाना चाहिए. अजिंक्य रहाणे अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे होते तो भारत नहीं बल्कि कीवी टीम 3-0 से हारती.


3. उमेश यादव


न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती कर दी. उमेश यादव ने हमेशा से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चर्चा लूटी है. उमेश यादव के पास गजब की रिवर्स स्विंग है, जो उन्हें भारत की धरती पर टेस्ट का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बनाती है. विदेशों के मुकाबले भारत में उमेश यादव का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उमेश यादव ने भारत में 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 101 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, भारत के बाहर विदेशी दौरों पर उमेश यादव ने 25 टेस्ट मैचों में 69 विकेट चटकाए हैं. उमेश यादव इसके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के भी जड़ते हैं. उमेश यादव निचले क्रम में बल्लेबाजी से मैच का रुख भी पलटने में माहिर हैं. उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के ठोके हैं. उमेश यादव अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे होते तो भारत नहीं बल्कि कीवी टीम 3-0 से हारती.


4. अक्षर पटेल


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चुने जाने के बावजूद अक्षर पटेल को बेंच गर्म करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अक्षर पटेल को तीन में से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया. अक्षर पटेल ने अतीत में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अक्षर पटेल ने भारत के लिए अपनी पिछली 10 पारियों में 431 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल ने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी हासिल किए हैं. अक्षर पटेल ने 14 टेस्ट मैचों में 55 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, बल्ले से 646 रन भी बनाए हैं. अक्षर पटेल अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे होते तो भारत नहीं बल्कि कीवी टीम 3-0 से हारती.