IND vs AUS: टीम इंडिया का एक स्टार क्रिकेटर बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहा है, जिसका ट्रेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान देखने को मिला. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब बहुत कम समय ही बचा है. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरनाक फॉर्म में है. ये खिलाड़ी अगर ऐसे ही बल्ले से गदर मचाता रहा तो वह भारत को अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिता सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खतरनाक फॉर्म में भारत का ये खिलाड़ी


टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो मैच का रुख पलट दे और वो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में दिखाया ट्रेलर 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 71 रनों की कातिलाना पारी खेली. हार्दिक पांड्या की इस तूफानी पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पांड्या की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हार्दिक और राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच का पूरा फायदा उठाते हुए दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. हार्दिक ने अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन पर लगातार तीन छक्के जड़कर भारतीय पारी को और रोमांचक बना दिया. इससे अंतिम पांच ओवर में 67 रन बने और भारत ने 200 रन का स्कोर पार गया.