Team India में वापसी के बाद इस दिग्गज ने खोला दिल, कहा- लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था
Team India में वापसी के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का दर्द छलक उठा और उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था. दिनेश कार्तिक ने कहा, `इस बार भारतीय टीम में उनकी वापसी ‘सबसे खास’ है.`
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 19 जून तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 3 साल बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 में अपनी बल्लेबाजी का जमकर जलवा दिखाया है, जिसकी बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है.
Team India में वापसी के बाद इस दिग्गज ने खोला दिल
टीम इंडिया में वापसी के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का दर्द छलक उठा और उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था. दिनेश कार्तिक ने कहा, 'इस बार भारतीय टीम में उनकी वापसी ‘सबसे खास’ है.'
'लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था'
दिनेश कार्तिक को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. दिनेश कार्तिक ने कहा ,‘यह सबसे खास वापसी है क्योंकि कई लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था. मेरे लिए वापसी के मायने हैं कि मैं उसी तरह से खेलूंगा, वैसे ही अभ्यास करूंगा और उतनी ही मेहनत करूंगा.’
आखिरी बार भारत के लिए 2019 विश्व कप में खेले थे
आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिये मजबूर कर दिया. वह आखिरी बार भारत के लिए 2019 विश्व कप में खेले थे. उन्होंने आरसीबी के टीम प्रबंधन की तारीफ की जिन्होंने एक फिनिशर की भूमिका के लिए उनका हमेशा साथ दिया.
टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाना है लक्ष्य
कार्तिक का लक्ष्य इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाना है. उन्होंने कहा,‘चयन के दावेदार कई युवा खिलाड़ी होंगे जिनका हुनर सबके सामने हैं. इनके बीच विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल होना बहुत अद्भुत अहसास है.’