Pakistan Cricket Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है. अब खबर आई है कि टेस्ट फॉर्मेट में टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को हटा दिया जाएगा. हालांकि, पीसीबी ने इस खबर को खारिज किया है. पाकिस्तान में यह पहला अवसर नहीं है कि किसी कोच को तुरंत ही हटाने की बाद चल रही हो. वहां की हालत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2019 से अब तक टीम के 10 कोच बन चुके हैं. इनमें से 2 अंतरिम कोच थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका दौरे तक रहेंगे कोच


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जेसन गिल्सपी को हटाए जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच बने रहेंगे. इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद तीनों फॉर्मेट में टीम के हेड कोच बनेंगे.


2019 से पाकिस्तान के कोच
मिसबाह उल हक: 2019-21
सिकंदर बस्ती: 2021-22
सईद अजमल: 2022
साकिब मसूद: 2022-23
अब्दुल रहमान (अंतरिम): 2023
ग्रांट ब्रैडबर्न: 2023
मोहम्मद हफीज: 2023-24
अजहर महमूद (अंतरिम): 2024
गैरी किर्स्टन (व्हाइट-बॉल): 2024
जेसन गिलेस्पी (रेड-बॉल): 2024-
जेसन गिलेस्पी (अंतरिम व्हाइट-बॉल): 2024- अब तक


पीसीबी ने क्या कहा?


पीसीबी ने एक बयान में लिखा, ''पीसीबी खबर का जोरदार खंडन करता है. जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, जेसन गिलेस्पी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे.'' आकिब जावेद सेलेक्शन कमेटी में शामिल हैं. इस कमेटी का कोई प्रमुख नहीं है, लेकिन जावेद की आगे बढ़कर सबकुछ संभालते हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा था कि जावेद इस भूमिका को लेने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया था.


ये भी पढ़ें: विराट कोहली या कोई और...कौन होगा RCB का कप्तान? मेगा ऑक्शन में निशाने पर ये 5 खिलाड़ी


गिलेस्पी को मिला है दो साल का कॉन्ट्रेक्ट


यह भी बताया गया कि गिलेस्पी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने के पीसीबी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को गैरी कर्स्टन के पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था. अप्रैल में गिलेस्पी दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर टेस्ट में पाकिस्तान का मुख्य कोच बने थे. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया.


ये भी पढ़ें: ​Border-Gavaskar Trophy: जब बीच मैदान पर हुई थी विराट और स्टीव स्मिथ की 'लड़ाई', गुस्से में आगबबूला हो गए थे कोहली


ऑस्ट्रेलिया में वनडे में जीत तो टी20 में हार


पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. लेकिन वे पहले ही तीन मैचों की टी20 सीरीज हार चुके हैं. ब्रिसबेन और सिडनी में मिली हार के बाद अब पाकिस्तान को होबार्ट में आखिरी मैच खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी.