Tilak Varma on Rohit Sharma : आगामी एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान सोमवार को किया. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. एशिया कप के लिए इस टीम में एक युवा खिलाड़ी को जगह दी गई है जिसने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दावा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडीज सीरीज पर डेब्यू


पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup-2023) के लिए भारतीय वनडे टीम में पहली बार चुने गए हैं. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जारी रखने में सफल होंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए डेब्यू किया था. वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं.


'कभी सपने में भी सोचा नहीं था'


तिलक वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वर्मा ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं. मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट-ए में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे भरोसा है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं वनडे में सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा. मैंने भारत के लिए वनडे खेलने का सपना हमेशा देखा है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’


एशिया कप के लिए तैयारी


आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘यह मेरा सपना था कि भारत के टी20 में डेब्यू करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं. मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया. मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं.’


'रोहित IPL में खुद मेरे पास आते थे'


तिलक वर्मा ने कहा कि भारत और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के दौरान हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे. मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो मैं उनसे संपर्क कर सकता हूं.’