तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक जड़कर रच दिया इतिहास
Tilak Varma World Record: भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए खेलते हुए एक ऐसा कमाल कर दिया जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
Tilak Varma World Record: भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए खेलते हुए एक ऐसा कमाल कर दिया जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में शतकों की हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मेघालय के खिलाफ मैच में 67 गेंदों में 151 रन ठोक दिए. तिलक वर्मा ने इस दौरान 225.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 10 छक्के उड़ाए. तिलक वर्मा का यह टी20 क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक रहा. इससे पहले तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो शतक जमाए थे. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में लगातार दो शतक ठोके थे.
आखिरी लगातार तीन टी20 मैचों में तिलक वर्मा
107* (56 गेंद) - विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन
120* (47 गेंद) - विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग
151 (67 गेंद) - विरुद्ध मेघालय, राजकोट
तिलक वर्मा के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड
तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. तिलक वर्मा से पहले श्रेयस अय्यर के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था. श्रेयस अय्यर ने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ 147 रनों की पारी खेली थी.