टोक्यो: भारत के सुमित नागल को टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे राउंड के मैच में आरओसी के डानिल मेदवेदेव के हाथों हार मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेनिस में भारत की चुनौती खत्म 


टेनिस में इसके साथ ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने नागल को एरियाके टेनिस कोर्ट नम्बर-1 पर 6-2, 6-1 से हराया. यह मैच एक घंटे 6 मिनट चला.


कड़ी मेहनत पर फिरा पानी 


नागल ने अपने पहले दौर के मुकाबले में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराया था. कई खिलाड़ियों के प्रतियोगिता से हटने के कारण नागल को टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिला था. टेनिस में भारत ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. यह पदक लिएंडर पेस ने जीता था. टेनिस में यह भारत का अब तक का एकमात्र पदक है.