Tom Latham statement: 1955 से कीवी टीम का भारत में आकर टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन मौजूदा सीरीज उसके लिए ऐतिहासिक साबित हुई. टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया. 69 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है. पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने यह करिश्मा किया. इस मौके पर मेहमान टीम के कप्तान गदगद नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान ने यूं जाहिर की खुशी 


न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत को विशेष बताते हुए शनिवार को कहा कि यह एक खास लम्हा और एहसास है जो पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया. लैथम ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, 'हम जब भी यहां पर आए हैं हमने अपना बेहतर देने का प्रयास किया है. स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना बहुत जरूरी था और दोनों पारियों में जिस तरह से सैंटनर ने गेंदबाजी की. इसका श्रेय उन्हें जाता है.' 


इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट


कीवी कप्तान ने आगे कहा, 'दोनों ही मैचों में परिस्थितियां अलग थीं. हमें ऑलआउट होने के बाद पता था कि भारत वापसी के लिए आएगा और उन्होंने ऐसा किया भी. जिस तरह से फिलिप्स और एजाज ने सैंटनर के साथ गेंदबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है.' मैच में कुल 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने सैंटनर ने कहा, 'हमारी कोशिश यही थी कि जितना संभव हो सके कि क्रीज पर अधिक समय बिताना है. यह सीरीज जीत हमारे लिए काफी खास है. इस प्रदर्शन से मुझे आत्मविश्वास मिला है.'


18 सीरीज जीत का सिलसिला थमा


इस सीरीज को गंवाने के साथ ही भारतीय टीम का अपने घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला थम गया है. 2012 के बाद से टीम इंडिया अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम के सिलसिले को खत्म किया. जब भारत पिछली बार घर पर टेस्ट सीरीज हारा था तब गंभीर उस टीम का हिस्सा थे और आज गंभीर टीम के हेड कोच हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मिली उस सीरीज हार में अश्विन और कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.