भारतीय बॉलर्स पर टूट पड़े ट्रैविस हेड, तूफानी शतक से रचा इतिहास, स्पेशल सेलिब्रेशन भी हुआ वायरल
India vs Australia 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर ट्रैविस हेड के आक्रामक खेल का सामना करना पड़ा.हेड ने टीम इंडिया के आक्रमण को ध्वस्त करते हुए विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और 111 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली.
India vs Australia 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर ट्रैविस हेड के आक्रामक खेल का सामना करना पड़ा.हेड ने टीम इंडिया के आक्रमण को ध्वस्त करते हुए विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और 111 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली. शतक लगाने के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
डे-नाइट टेस्ट में तीसरा शतक
डे-नाइट टेस्ट में ट्रैविस हेड ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया. वह डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उनसे ज्यादा शतक उनके साथी मार्नश लाबुशेन ने लगाए हैं. लाबुशेन के नाम डे-नाइट टेस्ट में चार शतक हैं. हेड ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इस साल ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट के दौरान वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
4- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)
3- ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
2- असद शफीक (पाकिस्तान)
2- दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)
ट्रैविस हेड ने रच दिया इतिहास
ट्रैविस हेड द्वारा 111 गेंदों में लगाया गया शतक डे-नाइट टेस्ट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. वह डे-नाइट टेस्ट में 130 से कम गेंदों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछला रिकॉर्ड भी हेड के नाम था, जिन्होंने 2022 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में शतक लगाया था. दरअसल, हेड के नाम डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड है. डे-नाइट टेस्ट में उनका तीसरा शतक एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 125 गेंदों में आया था.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में डर का दूसरा नाम बुमराह...वसीम अकरम से तुलना, फैन बना पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक
111 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम भारत, एडिलेड, 2024
112 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, होबार्ट, 2022
125 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 2022
139 गेंद- जो रूट बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2017
140 गेंद- असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2016
ये भी पढ़ें: चीते की तरह महानता के पहाड़ पर चढ़ रहे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये 'महाशतक'
हेड का स्पेशल सेलिब्रेशन
शतक पूरा करने के बाद हेड के जश्न ने कई लोगों का ध्यान खींचा. जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने तुरंत अपने बल्ले से जश्न मनाया. अपनी पत्नी और छोटे बच्चे की ओर इशारा किया. वह हाल ही में पिता बने हैं. वह यहीं नहीं रुके और उसके बाद उन्होंने अपना ट्रेडमार्क जश्न मनाया. इसके बाद हेड ने अपने बल्ले के हैंडल पर हेलमेट को रखा और उसे उठा लिया.