IND vs AUS: `उसे रोकना मुश्किल...`, रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के सबसे बड़े `दुश्मन` को लेकर दिया बयान
रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे ट्रैविस हेड ने अपने खेल को बेहतर बनाया है और खुद को एक ताकतवर खिलाड़ी के रूप में बदल लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बल्लेबाज को रोकना मुश्किल है.
IND vs AUS 4th Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड को गेंदबाजी करते समय भारत को होने वाली परेशानियों के बारे में बात की. हेड भारत के मौजूदा सीरीज में सबसे बड़े सिरदर्द रहे हैं, क्योंकि वे तीन मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 81.80 की औसत और 94.23 की स्ट्राइक-रेट से 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.
क्या बोले रवि शास्त्री?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि 'शॉर्ट बॉल' को जल्दी परखने की क्षमता ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार सफलता दिलाई है. साथ ही उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मेहमान टीम इस 'सिरदर्द' के लिए दवा ढूंढना चाहेगी. सीरीज की अपनी पहली पारी में 11 रन पर आउट होने के बाद हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं. उन्होंने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी हासिल की थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रिव्यू में शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (हेड) बहुत स्मार्ट है. मैंने उन्हें तीन साल पहले देखा था, लेकिन अब लगता है कि उनमें काफी सुधार हुआ है. विशेष रूप से वह जिस तरह 'शॉर्ट बॉल' को खेलते हैं. वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कई बार इसे अच्छी तरह छोड़ना भी सीख लिया है.'
पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि गेंद की 'लाइन एवं लेंथ' को जल्दी से परखने की क्षमता हेड को सही स्ट्रोक खेलने का समय देती है. शास्त्री ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमेशा शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट लगाना होता है. वह या तो इसे छोड़ने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहते हैं. और अगर गेंद मिडिल या ऑफ स्टंप है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारते हैं.'
इस भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि जब हेड लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. शास्त्री ने कहा, 'वह लेंथ अच्छी तरह पकड़ लेता है. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है. और उनके पास ऑफसाइड के लिए शानदार शॉट होते हैं. इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल है. और वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.'
पूर्व कोच ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भारत ट्रेविस नामक 'सिरदर्द' के लिए मरहम की तलाश कर रहा है. शास्त्री ने कहा, 'उनका नया निकनेम ट्रेविस 'Head''Ache' (इंग्लिश में सिरदर्द) है.' उन्होंने कहा, 'वे भारत में उनके लिए मरहम की तलाश कर रहे हैं. पैर की समस्याओं, टखने की समस्याओं (और) यहां तक कि सिरदर्द के लिए वे मरहम की तलाश कर रहे हैं.'
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बल्लेबाज को परेशान किया है, लेकिन हेड इसके अपवाद रहे हैं, जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का बिना किसी परेशानी का सामना किया है. शास्त्री ने कहा, 'हम सभी जानते थे कि वह खतरनाक है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उसने जो पहला शॉट खेला, फ्रंट फुट से वह कवर ड्राइव शानदार था. इससे मुझे लगा कि यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फॉर्म में है.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)