Travis Head fastest fifty: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने बेहद ही घातक बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. खास बात यह है कि ये बल्लेबाज इंजरी के बाद टीम में वापसी करते हुए पहला ही मैच खेला. मैच के शुरुआत ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बेहद बुरी हालत रही. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. टीम ने 8 ओवर में ही 100 रन का आकंड़ा छू लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड गेंदबाजों की हुई धुनाई


चोट के चलते टीम से बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रहे ट्रैविस हेड ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को एक तरफ से धोना शुरू कर दिया. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. मात्र 25 गेंदों में चार छक्कों की मदद से हेड ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में दो लगातार गेंदों पर छक्के ठोके. इसके अलावा वॉर्नर भी खूंखार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए.


8 ओवर में पूरे किए 100 रन


डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया. डेविड वॉर्नर ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. वॉर्नर ने फिफ्टी पूरी करने से पहले गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.


वर्ल्ड कप मैच के शुरुआती 5 ओवर में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम(ODI)


71/0 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015 सेमीफाइनल
67/0 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015
60/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023(इसी मैच में)
54/1 - कैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2011


वर्ल्ड कप मैच के शुरुआती 10 ओवर में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम(ODI)


133/0 - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006
119/1 - वेस्टइंडीज बनाम कैन, सेंचुरियन, 2003 विश्व कप
118/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 विश्व कप(इसी मैच में)
118/0 - न्यूजीलैंड बनाम एसएल, क्राइस्टचर्च, 2015
116/2 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015 विश्व कप