U19 World Cup: 6 साल बाद फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा भारी
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. 6 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी. आखिरी बार 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था.
U19 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. 6 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी. आखिरी बार 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में कंगारुओं को 8 विकेट से धूल चटाई थी और खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तत्कालीन हेड कोच थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल
भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. अब फैंस को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार भिड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दो बार फाइनल में पटक चुका है भारत
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का सबसे पहले आमना-सामना ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में हुआ था. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में उस खिताबी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मैच में तत्कालीन अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी और 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था.
फाइनल में किसका पलड़ा भारी?
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम के पास कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सचिन धास और सौम्य पांडेय जैसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान उदय सहारन का नाम काबिज है. उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं. मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है. मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मैचों में 67.60 की बेहतरीन औसत से 338 रन बनाए हैं. मुशीर खान का स्ट्राइक रेट इस दौरान 101.20 का रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान 29 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं. 18 साल के मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा दो शतक जड़ चुके हैं.