500 रन ठोक सकते हैं दुनिया के ये 3 खूंखार बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगा तहलका!
Cricket Records: वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे 3 विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो 500 रनों की व्यक्तिगत पारी खेल सकते हैं. 500 रनों की पारी खेलना एक बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए एक बल्लेबाज को विस्फोटक अंदाज में खेलना होता है.
दुनिया में सिर्फ एक बल्लेबाज के नाम ही 500 या उससे ज्यादा रन की व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने जून 1994 में डरहम के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर नाबाद 501 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को 30 साल से दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे 3 विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रनों की पारी खेल सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 बल्लेबाजों पर:
1. पृथ्वी शॉ
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन की व्यक्तिगत पारी खेलने का दमखम रखते हैं. पृथ्वी शॉ यह साबित कर चुके हैं कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ की वो पारी भला कौन भूल सकता है, जब उन्होंने 11 जनवरी 2023 को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 383 गेंदों पर 379 रन ठोक दिए थे. पृथ्वी शॉ की इस विस्फोटक पारी में 49 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. पृथ्वी शॉ में वो टैलेंट है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन जड़ सकते हैं. पृथ्वी शॉ इतनी घातक बल्लेबाजी करते हैं कि उनके सामने विरोधी गेंदबाज भी रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है.
2. ऋषभ पंत
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन जड़ सकते हैं. ऋषभ पंत ने एक बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 308 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर कोहराम मचा दिया था. ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 42 चौके और 9 छक्के जड़ दिए थे. ऋषभ पंत ने साल 2016 में मुंबई के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की ये बेहतरीन पारी खेली थी. ऋषभ पंत ने 326 गेंदों में 308 रन ठोक दिए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रनों की पारी खेलना एक बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए एक बल्लेबाज को विस्फोटक अंदाज में खेलना होता है. ऋषभ पंत में वो टैलेंट है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन जड़ सकते हैं.
3. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन जड़ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2 साल पहले सितंबर 2022 में साउथ जोन के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 265 रन की धुआंधार पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 30 चौके और 4 छक्के जड़ दिए थे. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन की व्यक्तिगत पारी खेलने का दमखम रखते हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं.