Team India Probable Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 जून को खेला जाएगा. सभी फैंस की नजर इस मैच की प्लेइंग XI पर रहने वाली है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी, ऐसे में नए खिलाड़ियों के पास डेब्यू करने का मौका होगा. तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन उनसे पहले एक और खिलाड़ी है जो डेब्यू कर सकता है. 


इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पीडस्टार उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है, उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंदबाजी करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन उमरान से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह मिल सकती है, वे इस सीजन में काफी किफायती साबित हुए थे. टीम के स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का एक साथ डेब्यू करना मुश्किल दिखाई देता है. 


बुमराह जैसी गेंदबाजी में माहिर


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2022 में ये काम युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहतरीन तरीके से किया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीजन में आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने इस सीजन में बुमराह से ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकी. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 7.70 की इकॉनोमी से 10 विकेट हासिल किए थे.


तेज रफ्तार से खींचा सभी का ध्यान 


उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 की सबसे बड़ा खोज साबित हुए. उन्होंने काफी विकेट्स भी हासिल किए, लेकिन वे थोड़ा महंगा साबित हुए, इसलिए उनसे पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिल सकता है. उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस सीजन में 14 मैचों में 9.03 की इकॉनोमी से रन खर्च किए और 22 विकेट हासिल किए.