Unique Cricket Records: साल-दर-साल क्रिकेट बेमिसाल होता नजर आ रहा है. इस खेल में कई रिकॉर्ड्स रोज बनते हैं तो कुछ आज भी अटूट हैं. मंगलवार को 66 साल पुराना ऐसा रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ जिसके आस-पास भी कोई नजर नहीं आता था. लेकिन अब वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच में एक तेज गेंदबाज ने इसे चूर-चूर कर दिया है. दरअसल, ये रिकॉर्ड सबसे किफायती गेंदबाजी का है जो अभी तक एक भारतीय गेंदबाज के नाम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडीज के गेंदबाज ने किया कमाल


वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट किंगस्टन में खेला जा रहा है. मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई और पूरी टीम 164 के स्कोर पर ही सिमट गई. कैरेबियाई तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 15.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 4 विकेट अपने नाम किए. उनके स्पेल में बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए. सील्स ने 95 गेंद में महज 5 रन खर्च किए और 10 मेडन ओवर फेंक रिकॉर्ड कायम कर दिया. इस दौरान सील्स का इकॉनोमी रेट 0.31 का रहा. 


46 साल में पहली बार हुआ ऐसा


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को पलटकर देखें तो पिछले 46 सालों में यह सबसे किफायती स्पेल साबित हुआ है. सील्स ने 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जिम बर्क के नाम था. उन्होंने 1958 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और इकोनॉमी रेट 0.40 का रहा था. सबसे किफायती गेंदबाज के रिकॉर्ड में जेडन सील्स का रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर आ चुका है. उनके स्पेल के बाद 60 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड बाल-बाल बचा. 


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: बदले की आग में सुलग रही टीम, डंके की चोट पर खूंखार बैटर का चैलेंज, बुमराह से होगा हिसाब?


कौन है नंबर-1? 


इस मामले में पहले नंबर पर भारत के नादकर्णी हैं, जिन्होंने 1964 में एक अटूट रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 32 ओवरों के अपने स्पेल में महज 5 रन खर्च किए थे. इस दौरान नादकर्णी ने 27 मेडन ओवर फेंके थे. उनकी इकोनॉमी 0.15 की रही थी, पिछले 60 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई गेंदबाज इस रिकॉर्ड के करीब नजर आया.