WTC Final के लिए सामने आया ऑस्ट्रेलिया का `मास्टर प्लान`, टीम इंडिया है टारगेट, उस्मान ख्वाजा ने बताया फोकस
WTC: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को मात देकर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. अब एक बार फिर कंगारू टीम ने भारत को टारगेट बना लिया है. उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के फोकस पर बात की है.
WTC: ऑस्ट्रेलिया दुनिया की टॉप टीमों में से एक है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने दो आईसीसी ट्रॉफी भारत के हाथों से छीन ली. पहले कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी. उसके बाद वर्ल्ड कप फाइनल में भी ये टीम भारत और ट्रॉफी के सामने दीवार बन गई. अब एक बार फिर 2025 में होने वाले डब्लूटीसी फाइनल के लिए कंगारू टीम ने ब्लू आर्मी को टारगेट किया है. टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के प्लान के बारे में बात की.
'जब भारत आएगा तब..'
उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट.कॉम.एयू से प्वाइंट्स टेबल के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये आपके दिमाग में हमेशा रहता है. लेकिन अभी यह थोड़ा जटिल है. हम जानते हैं उस जीत के प्रतिशत को बनाए रखने के लिए हमें बस गेम जीतना होगा. इस साल के अंत तक हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन जब भारत आएगा तब देखेंगे क्या सही समीकरण है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप काफी करीब है लेकिन इस समय पूरा फोकस मैच जीतने पर है. प्वाइंट्स टेबल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि, यदि हम जीत रहे हैं तो ये खुद अच्छा चलेगा.'
29 फरवरी से न्यूजीलैंड से है टक्कर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर बैठी न्यूजीलैंड टीम से ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 29 फरवरी को होगी. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 10 में से 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना रखी है. वहीं, न्यूजीलैंड ने अभी महज 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. दोनों टीमों के बीच आगामी टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क.