IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले बॉलर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए शानदार रही. आखिरी मुकाबले में उन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट किया और इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Varun Chakravarthy World Record: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. वांडरर्स में हुए आखिरी मुकाबले ने तो रोमांच की सारी हदें पारी कर दीं, जबकि तिलक वर्मा (120*) और संजू सैमसन (109*) ने मेजबान गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए तूफानी शतक ठोक दिए, जिससे भारत ने 283 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. इसके बाद गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करते हुए 148 रन पर ही ढेर कर दिया और मैच 135 रन से जीता. इस मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए और इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सीरीज में झटके 12 विकेट
वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सीरीज अच्छी रही. उन्होंने चार मैचों में 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने चार या कम मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 12 विकेट झटके. उनसे पहले कोई भी गेंदबाज यह कमाल नहीं कर पाया.
एक मैच में खोला था पंजा
वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पांच विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट लिए. हालांकि, यह मुकाबला भारत हार गया था. तीसरे और चौथे मैच में उन्हें दो-दो विकेट मिले, जबकि शुरुआती मैच में चक्रवर्ती को तीन सफलताएं मिली थीं.
भारत ने जीती सीरीज
आखिरी मैच को 135 रन से जीतकर भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया. डरबन में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन की आसान जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत की. इसके बाद मेजबान टीम ने गकेबरहा में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली थी. हालांकि, सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने प्रोटियाज को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी.