Hardik Pandya को इस यंग प्लेयर से खतरा! गेंदबाजी मिली तो काट देगा Team India से पत्ता?
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) के दौरान सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी का फायदा युवा खिलाड़ी उठा सकते हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए भी ये सुनहरा मौका है.
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है. सीनियर्स की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसे वो भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
वेंकटेश अय्यर ने किया डेब्यू
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया. दिलचस्प बात ये है कि अय्यर को महज 10 आईपीएल मैच खेलकर ये सुनहरा मौका मिला है.
IPL 2021 में मचाया था गदर
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) खतरनाक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में माहिर हैं. केकेआर (KKR) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में ले जाने उनका अहम रोल था. वेंकटेश ने इस साल 10 आईपीएल मैचों में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन की बदौलत ही उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
वेंकटेश काटेंगे हार्दिक का पत्ता?
जयपुर (Jaipur) में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) से गेंदबाजी नहीं कराई गई थी, लेकिन अगर उन्हें बॉलिंग का मौका मिले तो वो खुद को साबित कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पत्ता काट सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पापा की तरह नाम रोशन करेंगे इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स के बेटे! भारतीय टीम की दहलीज पर दे रहे हैं दस्तक
'वेंकटेश को मिले गेंदबाजी'
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का मानना है कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को गेंदबाजी का मौका दिया जाना चाहिए ताकि एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.
रोहित को कांबली ने दी सलाह
विनोद कांबली ने कू ऐप पर लिखा, 'जब हार्दिक पांड्या की जगह टीम में वेंकटेश अय्यर को जगह दी गई है तो उन्हें गेंदबाजी का मौका क्यों नहीं दिया गया. भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की जरूरत है और ऐसे में वेंकटेश को आजमाया जा सकता है. रोहित शर्मा को अपनी रणनीति साफ करनी होगी.'