नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर से बता दिया कि विकेट के पीछे उनकी तेजी का मुकाबला इस समय क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं कर सकता. इसका एक उदाहरण उन्होंने इस मैच में एक बार फिर से सामने रखा. जब उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा को स्टंप कर इस मैच का रुख बदलकर रख दिया. क्योंकि अगर धोनी ये स्टंप चूक जाते, तो मैच की स्थिति कुछ और होती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला उस समय सही लगा जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुणातिलका को 13 रनों पर आउट कर श्रीलंका को पहला झटका जल्दी दे दिया. लेकिन उसके बाद श्रीलंका के दूसरे सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी.


हार्दिक पांड्या की जब थरंगा ने लगाई पिटाई तो लोगों ने यूं क्लास लगाई


थरंगा ने मात्र 36 बॉल में अर्धशतक ठोक दिया. खासकर हार्दिक पांड्या के एक ओवर में तो उन्होंने 5 लगातार चौके जड़कर भारतीय गेंदबाजी को थर्रा दिया.


कुंबले ने द. अफ्रीका दौरे से पहले कोहली एंड कंपनी पर दिया ये बड़ा बयान


भारतीय गेंदबाजी पर थरंगा का हमला बंद नहीं हुआ. उन्होंने मैदान के चारों टीम इंडिया के फील्डरों को दौड़ाया. सदीरा के साथ थरंगा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को बड़े स्कोर की राह पर आगे बढ़ा दिया था. लेकिन 27 ओवर पूरा हुआ और मैच की कहानी बदल गई. चाइनामैन कुलदीप यादव 28वां ओवर लेकर आए. पहली ही गेंद पर थरंगा शॉट मारने से चूक गए. बॉल धोनी के हाथ में पहुंची और उन्होंने पलक झपकते ही स्टंप बिखेर दिए.



थरंगा का पैर लाइन पर नहीं था और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. 82 बॉल में 95 रन बनाकर थरंगा आउट हो गए. यहीं से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे श्रीलंका के पैरों को भारतीय गेंदबाजों ने जकड़ दिया. श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. क्योंकि अगर उस समय थरंगा आउट नहीं होते, तो श्रीलंका तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बना सकता था.