VIDEO : पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में हुआ ऐसा `हमला` कि पसर गए बल्लेबाज-फील्डर
पाकिस्तान में घरेलू मैच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इसमें किसी दर्शक या खिलाड़ी ने यह हरकत नहीं की है. बल्कि ये हरकत बिन बुलाए मेहमानों ने की है.
नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान में हमने कई बार विचित्र हरकतें होते हुए देखी होंगी. ऐसी हरकतें कभी दर्शकों के कारण, तो कई बार कुछ खिलाड़ियों के कारण होती हैं. अभी हाल में श्रीलंका में एक मैच के दौरान बल्लेबाज चमारा सिल्वा के अनूठे शॉट के कारण भी एक मैच की काफी चर्चा हुई. अब ऐसा ही एक मैच पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इसमें किसी दर्शक या खिलाड़ी ने यह हरकत नहीं की है. बल्कि ये हरकत बिन बुलाए मेहमानों ने की है.
इस कारण मैच तो चर्चा में आया ही, मैच खेल रहे खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ये मैच खेला जा रहा था लाहौर व्हाइट्स और पेशावर नेशनल के बीच. मैच चल रहा था रावलपिंडी के मैदान में.
VIDEO : श्रीलंकाई बल्लेबाज ने खेला ऐसा विचित्र शॉट, हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट
दरअसल लाहौर व्हाइट्स और पेशावर नेशनल के बीच एक टी20 मैच चल रहा था. पेशावर नेशनल की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. 14वां ओवर था. पेशावर के 2 विकेट गिर चुके थे. मैच का स्कोर 162 हो चुका था. उसके बल्लेबाज आमिर और सलमान बल्लेबाजी कर रहे है. लाहौर की ओर से सोहेल गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने आमिर को चौथा बॉल डाला और उन्होंने उस पर छक्का जड़ दिया.
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी स्पिनर से बना पेस बॉलर, सचिन-लक्ष्मण ने भी बदला था तरीका
ओवर की पांचवीं गेंद सोहेल कर पाते, इससे पहले ही मैदान पर अचानक से अंपायर लेट गए. ठीक उसी तरह जिस तरह किसी खतरे के समय लोग लेट जाते हैं. उस समय किसी को भी कुछ समझ नहीं आया, लेकिन थोड़ी देर बाद मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी एक के बाद मैदान पर अपना सिर जमीन की ओर कर लेट गए. पूरा मैदान मधुमक्खियों की फौज से भर गया. दरअसल मैदान के ऊपर अचानक कहीं से ये मधुमक्खी उड़ कर आ गई थीं.
मैच करीब 2 मिनट तक रुका रहा. तब तक ये मधुमक्खी मैदान पर यूं ही मंडराते रहीं. इसके बाद जब ये उड़ गईं उस समय मैच वापस शुरू हो सका.