नई दिल्ली: नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का सिक्का जमकर बोला. भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया है. भारत ने श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर 405 रनों की बढ़त लेने के बाद तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का 21 रनों पर एक विकेट गिरा दिया है. स्टम्प्स तक दिमुथ कुरुणारत्ने 11 और लाहिरू थिरिमाने नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहमान टीम अभी भी मेजबानों से 384 रन पीछे है. भारत को एक मात्र विकेट ईशांत शर्मा ने दिलाया. उन्होंने सादिरा समाराविक्रमा को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने पहले दो सेशन में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर छकाया. 


VIDEO : विराट की 5वीं डबल सेंचुरी, रिकॉर्ड के मामले में सचिन-पोंटिंग पीछे छूटे


दोनों बल्लेबाजों ने शतकीया पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दिन के आखिरी सेशन में कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया और साल 2017 का उन्होंने 19वां 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था.


VIDEO: कोहली को कोई कैसे रोकेगा, बल्ले के हैंडल से भी जड़ देते हैं चौका


दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 54 रन बनाकर खेल रहे थे. खेल के दूसरे दिन के अंतिम सेशन में एक मजेदार नजारा भी देखने को मिला. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने एक गेंद पर दौड़कर चार रन लिए. यह काफी मजेदार था.


आमतौर पर खिलाड़ी मैदान में चार रन बहुत कम लेते हुए देखे जाते हैं. ऐसे में यह नजारा काफी रोमाचंक रहा. 



ऐसा रहा तीसरे दिन का रोमांच
भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित कर दी थी. इसी के साथ उसने श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था. 


भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए. कप्तान विराट कोहली ने 213 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारियां खेलीं. 


VIDEO: पुजारा-विजय की दोहरी शतकीय साझेदारी, इस एलीट क्लब में हुए शामिल


श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. रंगना हेराथ, दासुन शनाका और लाहिरू गमागे को एक-एक सफलता मिली.