VIDEO : विराट की 5वीं डबल सेंचुरी, रिकॉर्ड के मामले में सचिन-पोंटिंग पीछे छूटे
नागपुर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आफत बनकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटे.
नई दिल्ली : नागपुर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आफत बनकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटे. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड बना दिए. उन्होंने इस टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नागपुर टेस्ट में विराट का यह 19 वां टेस्ट शतक था और पांचवां दोहरा शतक. इसके साथ ही सबसे तेजी से शतक बनाने वाले कप्तानों में पांचवें नंबर पर पहुंच गए. इस सूची में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
विराट कोहली ने अपना 19वां टेस्ट शतक 104 पारियों में पूरा किया. उनसे पहले सचिन ने 19 शतक 105 पारियों में बनाए थे. इस सूची में पहले नंबर क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन हैं. विराट 213 रन बनाकर परेरा का शिकार बने. उनका कैच करुणारत्ने ने लपका.
पद्मावती विवाद पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सामने रखी 'कड़वी सच्चाई'
विराट ने इस मैच में दोहरा शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये उनके टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक है. एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वह वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा की बराबरी पर पहुंच गए हैं. लारा ने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक लगाए हैं.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले
विराट कोहली 5
ब्रायन लारा 5
डॉन ब्रेडमैन 4
माइकल क्लार्क 4
ग्रीम स्मिथ 4
इस दोहरे शतक के साथ ही भारत कीे ओर से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरे शतक वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक लगाए थे.
भारत की ओर से सबसे दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर 6
विराट कोहली, राहुल द्रविड़ 5
सुनील गावस्कर 4
चेतेश्वर पुजारा 3
सबसे तेजी से 19 टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज
1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 53 पारी
2. सुनील गावस्कर (भारत) - 85 पारी
3. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) - 94 पारी
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 97 पारी
5. विराट कोहली (भारत) - 104 पारी
6. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 105 पारी
कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. सुनील गावस्कर ने कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं कोहली ने 49 पारियों में 12 टेस्ट शतक जड़ कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.
भारतीय कप्तान, जिन्होंने लगाए सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली - 12 शतक, 49 पारी
2. सुनील गावस्कर - 11 शतक, 74 पारी
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 9 शतक, 68 पारी
4. सचिन तेंदुलकर - 7 शतक, 43 पारी
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कप्तान के तौर पर कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर (साल 2005-06) में 9 शतक थे. वहीं स्मिथ के नाम भी एक कैलेंडर ईयर में इतने ही इंटरनेशनल शतक थे.
बतौर कप्तान कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली - 10 शतक (2017)
2. रिकी पोंटिंग - 9 शतक (2005)
3. ग्रीम स्मिथ - 9 शतक (2005)
4. रिकी पोंटिंग - 9 शतक (2006)