नई दिल्ली: 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. युवराज सिंह ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 30 जून 2017 को खेला था. तब से लेकर वह टीम इंडिया में जगह बनाने में असफल रहे हैं. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जाता है. उन्हें नेशनल टीम में न चुने जाने का एक बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

36 वर्षीय युवराज सिंह से यह भी कहा गया कि उनकी उम्र पावर ट्रेनिंग की नहीं है. उन्हें नॉर्मल एक्सरसाइज पर ही ध्यान देना चाहिए. कैंसर से उबर चुके युवराज सिंह ने अपनी इन आलोचनाओं का करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं.


इस वीडियो में युवराज पावर ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- पिछले साल मुझे कहा गया था कि मैं पावर ट्रेनिंग के लिए बूढ़ा हो चुका हूं और मुझे नॉर्मल रूटीन पर ही काम करना चाहिए. मुझे यह न बताओ कि मैं क्या नहीं कर सकता. क्योंकि मैं सब कुछ कर सकता हूं. मुझे नया सीजन शुरू करना है और अपने लक्ष्य तक पहुंचना है. इसलिए याद रखो कुछ भी सीखने के लिए कभी देरी नहीं होती. 



बता दें कि युवराज सिंह 304 मैचों में 8701 रन बना चुके हैं. उनका औसत 36.55 है. उनका अधिकतम स्कोर 150 है. युवराज सिंह 40 टेस्ट और 58 टी-20 भी खेल चुके हैं. 2012 में युवराज को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वर्ल्ड कप 2011 में वह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे.