IND Vs ENG WC 2023: 20 साल का इंतज़ार...अब होगा हिसाब! फैंस बोले, `आज इंडिया लगाएगी जीत का सिक्सर`
Oct 29, 2023, 12:58 PM IST
IND Vs ENG World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला आज (29 अक्टूबर) लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होना है. भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का 29वां मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. भारत की नजर लगातार छठी जीत पर है तो इंग्लैंड की टीम हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी.