IND vs NZ: तीसरा वनडे मैच जीतकर No.1 बनने की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने जमकर नैट्स में बहाया पसीना
Jan 23, 2023, 23:21 PM IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. अगर ये मैच टीम इंडिया जितती है तो वो ODI में No.1 की पोजिशन हासिल कर लेगी. इस लिए टीम के खिलाड़ी भी मैच से पहले जमकर नैट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.