IPL 2023: नई जर्सी में नजर आएगी लखनऊ सुपर जायंट्स
Mar 10, 2023, 20:41 PM IST
Lucknow Super Giants New Jersey 2023: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स अब सियान रंग की जर्सी में नहीं बल्कि नीली जर्सी में नजर आएगी. फ्रेंचाइजी की नई जर्सी को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल सीजन 2023 से पहले मंगलवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया. समारोह में एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर, कप्तान के.एल. राहुल, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका समेत कई लोगों ने शिरकत की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने हमेशा नीला ही पहना है और ये भी नीली है. मैंने हमेशा एक बात पर भरोसा किया है कि सबसे अच्छी जर्सी वो है जो जीतती है.नई जर्सी को भारतीय टीम के साथ जोड़ते हुए के. एल. राहुल ने कहा कि ये वास्तव में अच्छी दिख रही है और सच में ये ऐसा है जिसे हम बहुत गर्व के साथ पहनते हैं.