`सलाम-ए-इश्क मेरी जां` पर MS DHONI ने दी ऐसी जबरदस्त परफॉरमेंस, खुला रह गया सबका मुंह; VIDEO VIRAL
धोनी(ms dhoni) ने हाल ही में अपना 42वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सलाम ए इश्क मेरी जां गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.