रोहित के रणबाकुरों ने SRH को `घर` में घुसकर 14 रनों से हराया
Apr 19, 2023, 09:10 AM IST
मुंबई इंडियन ने SRH को उसी के होम ग्राउंड में 14 रनों से हरा दिया है. रोहित के रणबाकुरों ने केवल एक गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया था. हैदराबाद की पूरी टीम 178 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.