India Vs Pakistan T20 World Cup 2022: Melbourne में भारत-पाक के बीच मैच, सता रहा बारिश का डर | Rain
Oct 23, 2022, 08:40 AM IST
आज मेलबर्न में करीब 1.30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला है। लेकिन इससे पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है। इस रिपोर्ट में जानें क्या है मेलबर्न के मौसम का हाल। इसके साथ ही जानें मैच से पहले का माहौल।