जन्मदिन पर `कोहली` देंगे फैंस को `विराट` तोहफा !
Nov 05, 2023, 08:32 AM IST
वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ मुकाबला है. दोनों टीम बेहद खतरनाक नजर आ रही है. तो वहीं आज Team India के धांसू बल्लेबाज Virat Kohli का आज 35 वां जन्मदिन है. अब देखना यह होगा कि क्या विराट कोहली अपने जन्मदिन पर फैंस को क्या रिटर्न गिफ्ट देंगे ? फैंस को उनसे 49 वें शतक की उम्मीद है.