Watch Video: मोहसिन खान के एक ओवर से 5 बार की चैंपियन Mumbai Indian बाहर !
May 17, 2023, 23:02 PM IST
5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियन को कल लखनऊ की टीम ने हरा दिया था. इसी के साथ मुंबई इंडियन के लिए अब खिताब जीतने का सपना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने आखिरी ओवर में केवल 5 रन ही दिये.