Vinod Kambli Treatment: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. कुछ दिन पहले विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और आईसीयू में रखा गया. डॉक्टरों के अनुसार, विनोद कांबली का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है. उन्हें अभी और समय की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांबली को मिलेंगे 5 लाख रुपये


विनोद कांबली की मदद के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सामने आए हैं. उनकी ओर से कांबली को 5 लाख रुपये की निजी सहायता देने की घोषणा की गई है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जैसे ही कांबली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली, उनके आदेशानुसार उनके ओएसडी मंगेश चिवटे ने उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शिंदे ने आकृति अस्पताल के डॉक्टरों से कांबली के लिए सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया.


ये भी पढ़ें: 2024 में इन 5 खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, रोहित-कोहली के साथ लिस्ट में ये स्टार क्रिकेटर


कुछ दिनों से बीमार हैं कांबली


विनोद कांबली पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. चिवटे के अनुसार, कुछ दिन पहले आकृति अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम कांबली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बांद्रा स्थित उनके आवास पर गई थी. उस समय उन्होंने कांबली के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सलाह दी कि यदि संभव हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसके बाद कांबली के परिवार ने उन्हें आकृति अस्पताल में भर्ती कराया.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से कटेगा इस स्टार बल्लेबाज का पत्ता? मैच से एक दिन पहले आई चौंकाने वाली खबर


श्रीकांत शिंदे की फाउंडेशन से मदद


वहीं, क्रिकेटर विनोद कांबली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांबली को 5 लाख रुपये की निजी सहायता देने की घोषणा की है. यह मदद श्रीकांत शिंदे की फाउंडेशन के माध्यम से की जाएगी. यह सहायता अगले सप्ताह प्रदान की जाएगी तथा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे आने वाले दिनों में भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज को और सहायता प्रदान करते रहेंगे.