Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेट विनोद कांबली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने सभी को चौंका दिया. अचानक कांबली बेहोश हुए और उन्हें ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब रिपोर्ट्स आने के बाद पता चला है कि उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमे हुए हैं. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर ने दिया अपडेट


कांबली (52) का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें शनिवार को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. त्रिवेदी ने कहा कि आकृति अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने कई परीक्षण के बाद उनके मस्तिष्क में थक्के का पता चला.


मंगलवार को फिर होगी जांच


इस चिकित्सक ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है. टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी. त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है. कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: अक्षर पटेल नहीं तो कौन... हफ्तेभर में मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट, मेलबर्न में मचा चुका तबाही


सचिन के साथ मिलकर हुए थे भावुक


हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुंबई यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर नजर आए थे. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर मिलकर कांबली भावुक हो गए थे. दोनों दिग्गजों ने आचरेकर की कोचिंग में एक साथ कई सालों तक खेला था.