तो ऐसी दिखती है विराट-अनुष्का की बेटी वामिका? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो
विराट ने 2017 में अभिनेत्री Anushka Sharma के साथ शादी की थी और उनकी एक नन्ही सी बेटी वामिका भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli अपने खेल के साथ-साथ पर्शनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. विराट ने 2017 में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी और उनकी एक नन्ही सी बेटी वामिका (Vamika) भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. विराट और अनुष्का ने अभी तक बेटी वामिका का चेहरे नही दिखाया है. लेकिन अब विराट का एक छोटी बच्ची के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा है.
वामिका का फोटो वायरल?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची के साथ विराट कोहली की एक सेल्फी वायरल हो रही है. विराट ने इस बच्ची को अपनी गोद में लिया हुआ है. फैंस इस सेल्फी को देखकर मान रहे हैं कि विराट कोहली की गोद में उनकी बेटी वामिका ही है. हालांकि असल में ये फोटो काफी पुराना है जो अब वायरल होने लगा है. लेकिन सोशल मीडिया पर तो फैंस ने ये बात ठान ली है कि यही लड़की असल में वामिका है.
विराट के लिए लकी है उनकी बेटी
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इससे शानदार इत्तेफाक शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा. ऐसा लग रहा है कि कोहली की बेटी उनके लिए बेहद लकी है और उसके पहले जन्मदिन के वक्त वो अपना 100वें टेस्ट खेलेंगे. इस तरह विराट भी बेटी वामिका को इस 'सेंचुरी' के तौर पर नायाब तोहफा देगें.
इसी साल हुआ वामिका का जन्म
गौरतलब है कि 11 जनवरी 2021 को विराट-अनुष्का माता-पिता बने थे. बेटी वामिका (Vamika) के पैदा होने की जानकारी क्रिकेटर विराट कोहली ने खुद इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए दी थी. इस कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.