IPL 2024, GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को 4 ओवर बाकी रहते ही 9 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन बनाए थे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 10 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस (GT) की यह 10 मैचों में छठी हार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिल से भिड़ गए कोहली


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से भिड़ते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली बीच मैदान पर शुभमन गिल को कंधा भी मारते हैं, लेकिन ऐसा हुआ क्यों? आइए वो पहले जान लेते हैं. दरअसल, यह सब एक मजाक के तौर पर हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाजी के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान पर फील्डिंग कर रहे गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल को छेड़ा और उन्हें कंधा मारा.    






Video में खुल गई पोल


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली मजाक-मजाक में जानबूझकर शुभमन गिल को जाकर परेशान करते हैं. विराट कोहली के कंधा मारने पर भी शुभमन गिल पलटकर जवाब नहीं देते हैं. शुभमन गिल इसके बाद मुस्कुराकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हैं. इससे पहले जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की गेंदबाजी चल रही थी, तब भी फील्डिंग के दौरान विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर शुभमन गिल को छेड़ रहे थे. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल उस वक्त डगआउट में बैठे थे. कुल मिलाकर मैच के दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच गजब का ब्रोमांस देखने को मिला.


RCB ने GT को दी मात


बता दें कि विल जैक्स की 41 गेंदों में नाबाद 100 रन की आक्रामक पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस को चार ओवर बाकी रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन बनाए थे, लेकिन आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 10 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की. गुजरात की यह 10 मैचों में छठी हार है.