Border-Gavaskar Trophy, India vs Australia Test Series: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने टॉप फॉर्म में नहीं हैं. वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. ऐसे में बहुतों को लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ खास नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी करेंगे. हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 5 टेस्ट में वह 192 रन ही बना पाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैंगर ने क्या कहा?


वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए लैंगर ने कहा, ''आप चैंपियंस को कभी भी खत्म नहीं मान सकते और यह हर खेल में होता है, क्योंकि वे एक चैंपियन हैं. भारत में डेढ़ अरब क्रिकेट प्रेमी हैं और बाकी दुनिया को जोड़ दें. वे केवल उत्कृष्टता की उम्मीद करते हैं और टीम बहुत दबाव में होगी. इसलिए वे कैसे वापसी करते हैं यह महत्वपूर्ण होगा.'' लैंगर के कोच रहते हुए पिछली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.


ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction: सऊदी अरब में खिलाड़ियों पर बरसेंगे 641 करोड़ रुपये, हर बार आईपीएल ऑक्शन में कितने हुए खर्च?


कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा


लैंगर ने कहा कि कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को उम्र के कारण खारिज कर दिया जा सकता है, लेकिन वह भारतीय टीम को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. यह कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 13 मैचों में उन्होंने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फिर दिखेगा चेतेश्वर पुजारा का धमाका, टेस्ट सीरीज के लिए अचानक मिली ये बड़ी जिम्मेदारी!


लैंगर ने की खास अपील


लैंगर ने अपने देशवासियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीय दिग्गजों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा होने वाला है. ऐसे में फैंस को स्टेडियम जाना चाहिए और उन्हें खेलते देखना चाहिए. क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए. लैंगर ने कहा, ''उम्रदराज होने के कारण खिलाड़ियों को चूका हुआ मान लिया जाता है. लोग हर समय ऐसा करते हैं. मैं बस उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि अगर यह आखिरी बार है कि कोहली यहां हैं, तो लोग इसका आनंद लें. वह एक सुपरस्टार हैं. रोहित शर्मा भी हैं, रविचंद्रन अश्विन भी हैं, रवींद्र जडेजा भी हैं, जसप्रीत बुमराह भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण भी अब बहुत सीनियर है...तो वास्तव में इसका आनंद लें जब तक आप कर सकते हैं. वे हमेशा के लिए नहीं रहेंगे.''