Virat Kohli: विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ रुपये की फीस पर रिटेन किया है. भारत के स्टार क्रिकेटर ने संकेत दिए कि वह 2027 तक कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहेंगे, जिसमें उनका लक्ष्य आरसीबी के साथ 20 साल पूरे करना है.  कोहली के टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलने के समय को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि यह 36 साल का खिलाड़ी कोविड-19 की शुरुआत के बाद से पिछले चार सालों से ज्यादा धमाल नहीं कर पाया है. वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज


विराट कोहली ने आईपीएल में 131.97 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस लीग में 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. कोहली ने 'आरसीबी बोल्ड डायरीज' में संकेत दिया कि उनका लक्ष्य 2027 तक कम से कम तीन साल और खेलना है. 


कब तक खेलेंगे विराट?


विराट ने इसमें कहा, 'इस चक्र के अंत में मुझे आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 साल हो जायेंगे और यह मेरे लिए बहुत ही खास अहसास है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक टीम के लिए इतने साल तक खेलूंगा, लेकिन इतने वर्षों में रिश्ता सही में बहुत विशेष हो गया है.' उन्होंने फिर कहा कि वह खुद को किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नहीं देखते. 


'RCB के अलावा...'


उन्होंने कहा, 'मैं आरसीबी के अलावा कहीं और खुद को खेलते हुए नहीं देखता. मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ. मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे इस ऑक्शन में एक नयी टीम बनाने का मौका मिला. हम फ्रेंचाइजी और टीम के तौर पर इसके लिए उत्साहित हैं.' कोहली ने साथ ही फ्रेंचाइजी और इसके फैंस से करीबी रिश्ते की बात की और कहा कि उनका लक्ष्य टीम को खिताब दिलाना होगा. 


IPL खिताब है लक्ष्य


विराट ने कहा, 'हर कोई जानता है कि आरसीबी मेरे लिए कितनी अहमियत रखती है. इतने वर्षों का यह विशेष रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि फैंस और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोग भी ऐसा ही महसूस करेंगे.' कोहली ने कहा, 'मैं भी इस चक्र का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और निश्चित रूप से लक्ष्य अगले चक्र में कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना है.' 


फैंस से किया वादा 


उन्होंने वादा किया कि आरसीबी आईपीएल खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. कोहली ने कहा, 'हम हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और सभी को गर्व महसूस कराने की कोशिश करेंगे. फैंस के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आभारी हूं.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)