David Warner Wicket: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला जारी है और अहमदाबाद में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में भिड़ी हुई है. मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. इसके बाद चीज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही है. उसने तीन विकेट आसानी से गंवा दिए. इसी बीच जब डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा तो गजब का नजारा देखने को मिला. वॉर्नर को स्लिप में विराट कोहली ने पकड़ा. इसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में डेविड वॉर्नर दूसरे ही ओवर में शमी की गेंद पर आउट हुए और स्लिप में विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा. इसके बाद वे उछल पड़े और अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए. विराट कोहली का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली आपस में भिड़ गए थे और अब वॉर्नर के विकेट के बाद कोहली उछल पड़े.



विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने उनसे पंगा ले लिया. विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच यह मजेदार नोकझोंक हुई. यह तब हुई थी जब बल्लेबाजी के दौरान जब विराट कोहली रन दौड़ रहे थे तब ग्लेन मैक्सवेल ने एक थ्रो किया, जो सीधे विराट कोहली के हाथ पर जा लगा. इसके बाद कोहली और मैक्सवेल ने एक दूसरे से आंखें मिलाई. विराट कोहली सीना तानकर ग्लेन मैक्सवेल से टकरा गए. फिर दोनों एक दूसरे के करीब जाकर मुस्कुराने लगे. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


फिलहाल मैच जारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. कुलदीप यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें मार्नस लाबुशेन/पैट कमिंस ने मिलकर रन आउट किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया. इसी बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके.