Virat Kohli-KL Rahul: विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी पर स्थिति अब भी साफ नहीं हुई है. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं. कोहली इस समय देश से बाहर हैं. सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर या बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी चीजें क्लियर करने के लिए उनसे बात करेंगे, ताकि पता चल सके कि वह टीम में शामिल होने की स्थिति में हैं या नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निजी कारणों के चलते हटे कोहली


बता दें कि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था. इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'जैसा कि बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि परिवार पहले आता है तो विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं.' 


दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट


कोहली का टेस्ट से बाहर होने का व्यक्तिगत कारण उनके दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार है, जिसका खुलासा उनके करीबी मित्र और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया है. उन्होंने कहा, 'हां, उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. यह परिवार का समय है और यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है. आप इसके लिए विराट को नहीं आंक सकते. हां, हमें उसकी कमी खल रही है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला किया है.' 


केएल राहुल की तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी


शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला अभी तक की टेस्ट सीरीज में नहीं चला है. उन्हें अपना फॉर्म दिखाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा खेलना होगा. केएल राहुल की फिटनेस पर भी अपडेट सामने आया है. वह 14 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद अगले हफ्ते होने की संभावना है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)