नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से वो पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन अब वह आईपीएल (IPL) और दुनिया की किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे. उनके इस संन्यास से आरसीबी में उनके साथी रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भावुक पोस्ट लिखी है. 


कोहली हुए भावुक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों लंबे वक्त तक आरसीबी के लिए खेले हैं. कोहली और डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. विराट कोहली ने ट्विटर और कू ऐप पर भावुक पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा,'इस फैसले से मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मैं जानता हूं कि आपने ये फैसला खुद को और अपने परिवार को देखते हुए लिया होगा.' एबी डिविलियर्स ने इसका रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आई लव यू टू भाई.'
 



 


बेहतरीन रहे हैं रिकॉर्ड्स 


एबी डिविलियर्स बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं.वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है. बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने पूरे टी20 करियर में 9424 रन बनाए. डिविलियर्स के बल्ले से 4 शतक, 69 अर्धशतक निकले. 340 टी20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 37.24 रहा जो कि सच में काबिले तारीफ है. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपने टी20 करियर में 436 छक्के लगाए. साथ ही उन्होंने 230 कैच भी लपके हैं.


 



आईपीएल में मचाया कहर 


एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल मिलाकर 39.70 की औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं, जबकि आरसीबी की ओर से पांच बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा वो रहे. डिविलियर्स बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं जब वो अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाज की वो बखिया उधेड़ सकते हैं. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण ही भारत और पूरी दुनिया में एबी डिविलियर्स बहुत ही फेमस रहे.