India vs Bangladesh Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के बाद अब बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज में विराट कोहली के लिए कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में यादगार पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की. हालांकि, उनका बल्ला तीन मैचों में नहीं चला. ऐसी खबरें आई थीं कि वह दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ है. वह सीधे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे. इस दौरान उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्रविड़ और पुजारा से आगे निकलने का मौका


बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली पुजारा और द्रविड़ से थोड़ा पीछे हैं. इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके वे दोनों को भी पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. उनसे आगे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (468 रन), राहुल द्रविड़ (560 रन) और सचिन तेंदुलकर (820 रन) हैं. विराट अगर 32 रन बनाते हैं तो पुजारा और 124 रन बनाते ही द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. अगर उन्हें तेंदुलकर से आगे निकलता है तो सीरीज में 384 रन बनाने होंगे.


ये भी पढ़ें: Video: युजवेंद्र चहल के 'पंजे' में फंसे अंग्रेज, स्टार स्पिनर ने बरपाया कहर, पृथ्वी शॉ हो गए फेल


ब्रैडमैन से आगे निकलने की ओर


विराट टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन हैं. उन्होंने 29 शतक लगाए हैं. कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. उनके खाते में 29 शतक और 30 अर्धशतक हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाते ही ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल के 30-30 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को फूटी आंख नहीं सुहाता भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी धांसू है रिकॉर्ड


गौतम गंभीर और मुरली विजय छोड़ देंगे पीछे


बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में कोहली फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व ओपनर मुरली विजय के बराबर हैं. एक और शतक के साथ वे दोनों को पीछे छोड़ देंगे. कोहली, गंभीर और विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं. कोहली अगर शतकीय पारी खेलते हैं तो दोनों को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा वह द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे. राहुल द्रविड़ ने 3 शतक लगाए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 5 सेंचुरी के साथ सबसे आगे हैं.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को 'कुर्बान' करेंगे रोहित शर्मा! ऋषभ पंत और केएल राहुल की बनेगी जगह


विराट और गंभीर के लिए चुनौती


यह सीरीज विराट के साथ-साथ गौतम गंभीर के लिए भी खास है. यह उनकी कोच के रूप में पहली टेस्ट सीरीज है. टी20 में उन्हें सफलता मिली है लेकिन वनडे में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि टेस्ट सीरीज में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है. कुल मिलाकर, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है. विराट कोहली के लिए यह कई रिकॉर्ड तोड़ने का एक सुनहरा मौका . साथ ही यह गौतम गंभीर के लिए कोच के रूप में अपनी क्षमता साबित करने का एक मौका होगा.