IND vs AFG: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, इंदौर टी20 में 29 रन बनाते ही रच दिया इतिहास
IND vs AFG 2nd T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी की और आते ही ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया. अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 29 रन बनाते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है.
IND vs AFG 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी की और आते ही ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया. अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 29 रन बनाते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि विराट कोहली ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 181.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. विराट कोहली की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे.
विराट कोहली ने किया ऐतिहासिक कमाल
अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 29 रन बनाते ही विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में चेज करते हुए 2000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक 2012 रन बना लिए हैं. विराट कोहली इसी के साथ ही दुनिया के पहले ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज हैं. पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2074 रन बनाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन
1. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 2074
2. विराट कोहली (भारत) - 2000
3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 1788
4. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 1628
5. रोहित शर्मा (भारत) - 1465
भारत ने जीती सीरीज
यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 26 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जायसवाल ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की.
अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की
अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नायब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए.