Virat kohli Instagram Story: भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पांच दिनों तक चले टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के वर्ल्ड कप को जीता है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मैच के पांचवें दिन 209 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन ने बाद विराट कोहली (Virat kohli) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जो काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार के बाद विराट ने कर दिया ये पोस्ट


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है. जिसको देखने के बाद सब अलग-अलग तरह की सोच रख रहे हैं. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'चुप रहना मजबूती का सबसे सर्वोत्तम माध्यम है'. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी लगातार सुर्खियां बटोर रही है.



लय में नजर नहीं आए विराट कोहली


विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल सके. वह दोनों ही पारियों में जल्दी आउट हो गए. दरअसल पहली पारी में तो विराट (Virat Kohli) 14 रन बनाकर ही आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 49 रन निकले. इस बड़े मुकाबले में फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इस बार ऐसा नहीं कर सके.


लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में हार


भारत पहली बार न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारा था. वहीं, इस बार ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 296 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित कर भारत के सामने 444 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बन गया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वहीं से यह तय हो गया था कि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है. उसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया.