IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2024: आईसीसी टूर्नामेंट्स के रिकॉर्डधारी विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी फ्लॉप नजर आए. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच महामुकाबले में सभी की नजरें कोहली पर थीं. लेकिन विराट क्लीन बोल्ड हो गए और काफी निराश नजर आए. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में यह चौथी बार है जब विराट से दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार किया. सेमीफाइनल में अपना विकेट खोने के बाद विराट ड्रेसिंग रूम में निराश नजर आए, जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें हिम्मत दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट की पोजीशन में हुआ था बदलाव


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में बड़ा प्रयोग किया गया. विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन को बदला गया और उनसे ओपनिंग कराई गई. बतौर ओपनर कोहली पूरी तरह से फ्लॉप दिखे. विराट दो बार जीरो पर आउट हुए जबकि 7 मैच में दो ही बार उन्होंने डबल डिजिट में स्कोर किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में महज 9 रन पर कोहली ने अपना विकेट खो दिया. रीस टॉपली की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद विराट काफी निराश नजर आए. ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सांत्वना दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



रोहित-सूर्या ने संभाला मोर्चा


इंग्लैंड की टीम टीम इंडिया को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हरा चुकी है. इस बार भारत के पास इस टीम से पुराना हिसाब करने का पूरा मौका है. विराट के विकेट के बाद युवा पंत भी दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव एक्शन में नजर आए. भारतीय टीम ने 8 ओवर तक 65 रन बना लिए हैं. 


दोनों टीमों की प्लेइंग-XI


भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.


इंग्लैंड- फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली.