नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करिअर का 200वां मैच खेला. इस मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इसमें सबसे खास रिकॉर्ड रहा 200वें मैच में शतक बनाना. ये कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ एबी डिविलियर्स ही कर पाए है. डिविलियर्स ने अपने 200वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनसे पहले 200वें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम पर था. 200 मैच खेलने वाले डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के छठे खिलाड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 200 मैच में विराट अब तक 8888 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने 45 अर्धशतक और 31 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.55 का रहा. साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस समय 225 मैचों में  9515 रन बनाए हैं. सचिन ने 200 मैच में 7305 रन थे.



'मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी भी होते हैं हमारे कप्तान'


इसके अलावा इस शतक के साथ ही कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 शतक हो गए हैं. उन्होंने इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय वन डे मैचों में 30 शतक बनाए थे. लेकिन 31 शतकों के साथ विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. अब उनसे आगे बस मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के वनडे मैचों में 49 शतक हैं.


कोहली के कुल 48 शतक
विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक लगा चुके हैं. इसमें से 31 शतक तो वनडे में ही हैं. कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ ये चौथा शतक है. 13 शतक उन्होंने भारत में लगाए हैं. सिर्फ 2017 में ही कोहली ने 5 शतक बना दिए हैं. कप्तान के तौर पर उन्होंने 9 शतक बनाए हैं. 12 शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. 19 शतक कोहली ने चेस करते हुए बनाए हैं.


कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली 121 रनों की इस पारी के साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हो गए हैं. उन्होंने 2017 में अब तक 1318 रन बना लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था. अजहर ने साल 1998 में 1268 रन बनाए थे. इस सूची में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने 2000 में 1223 रन बनाए थे.